Life

Thursday, September 29, 2011

मोको कहां ढूढे रे बन्दे

मोको कहां ढूढे रे बन्दे

-

कबीर (Kabir)

- English translation by Rabindranath Tagore

मोको कहां ढूढे रे बन्दे

मैं तो तेरे पास में

ना तीर्थ मे ना मूर्त में

ना एकान्त निवास में

ना मंदिर में ना मस्जिद में

ना काबे कैलास में

मैं तो तेरे पास में बन्दे

मैं तो तेरे पास में

ना मैं जप में ना मैं तप में

ना मैं बरत उपास में

ना मैं किर्या कर्म में रहता

नहिं जोग सन्यास में

नहिं प्राण में नहिं पिंड में

ना ब्रह्याण्ड आकाश में

ना मैं प्रकति प्रवार गुफा में

नहिं स्वांसों की स्वांस में

खोजि होए तुरत मिल जाउं

इक पल की तालाश में

कहत कबीर सुनो भई साधो

मैं तो हूँ विश्वास में

मोको कहां ढूढे रे बन्दे

मैं तो तेरे पास में

No comments:

Post a Comment